आगरा, जनवरी 15 -- शहर के बीएस डायनामिक एकेडमी ने विद्यालय संस्थापक की स्मृति में भोला सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराया। पाल नगर क्रिकेट ग्राउंड में गत 12 जनवरी से लीग मैचों से आरंभ हुआ टूर्नामेंट का फाइनल मैच गुरुवार को हुआ। इसमें टोपाज हाउस ने मैच जीतकर ट्राफी अपने नाम की। गुरुवार को टूर्नामेंट का फाइनल मैच एमराल्ड हाउस एवं टोपाज़ हाउस के मध्य हुआ। एमराल्ड हाउस के कप्तान प्रथम चौहान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। 15-15 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टोपाज़ हाउस की टीम 99 रन ऑल आउट हो गई। जबकि 100 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एमराल्ड हाउस की टीम 10 ओवर में मात्र 67 रन ही बना सकी। इस टूर्नामेंट में सार्थक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जबकि खिलाड़ी अभिराज को प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट चुना गया। सभी मैचों में...