चाईबासा, अक्टूबर 14 -- जगन्नाथपुर संवाददाता। जिले के टोन्टो थाना क्षेत्र में एयरटेल टावर से बैटरी चोरी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी में प्रयुक्त पिकअप वैन और टावर की 24 बैटरियां बरामद की गई हैं। क्या है मामला : शनिवार की रात करीब 8 बजे गुप्त सूचना मिली थी कि रुतागुट्र स्थित नवनिर्मित एयरटेल टावर का ताला तोड़कर कुछ अज्ञात लोग बैटरी चोरी कर पिकअप वैन से भाग रहे हैं। सूचना मिलते ही मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी गई। उनके निर्देश पर जगन्नाथपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राफाएल मुर्मू के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल गठित किया गया। रविवार शाम 4 बजे सेरेंगसिया घाटी के पास पुलिस टीम ने एंटी-क्राइम वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान चेकिंग में टीम ने तीनों अभियुक्तों को चोरी...