अयोध्या, सितम्बर 23 -- अयोध्या संवाददाता। अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में टोना टोटका के फेर में गांव के दो पक्ष भिड़ गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई ।मामले में आठ के खिलाफ नाम जाट रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। घटना कोतवाली के रामपुर हलवारा गांव में घर के पीछे दीपक जलाने को लेकर हुई। पुलिस को दी गई शिकायत में गांव निवासी सचिन यादव का कहना है कि रविवार की देर शाम उनके पिता घनश्याम यादव बाजार से घर आ रहे थे। इसी दौरान उन्होंने देखा कि गांव निवासी गीता यादव घर के पीछे दीपक जला रही है। उन्होंने टोना टोटका और भूत-प्रेत की आशंका के कारण गीता को घर के पीछे दीपक जलाने से मना किया तो उसके परिवार की ज्योति यादव, प्रीति यादव, रूबी यादव,शिवराम यादव,कृष्ण कुमार,प्रेम कुमार और तिलकराम ने मौके पर पहुंच विवाद शुरू कर दिया और सरिया,लाठी-डंडा से हमला कर दिया। ग...