पूर्णिया, सितम्बर 21 -- बायसी, एक संवाददाता। डगरूआ थानाक्षेत्र के कजरा विश्वासपुर पुल के समीप टोटो से विदेशी शराब जब्त की गई है। अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार गौतम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी दालकोला से टोटो में पूर्णिया की ओर शराब भेजी जा रही है। सूचना के आलोक में कार्रवाई करते हुए बरसौनी टोल प्लाजा एवं विश्वासपुर के समीप वाहन चेकिंग शुरू की गई। पुलिस को देखते ही टोटो चालक कजरा विश्वासपुर पुल के समीप टोटो खड़ा कर भागने लगा। वहां खड़े पुलिस जवान ने खदेड़ कर खेत से टोटो चालक को धर दबोचा। अवर निरीक्षक शिवजी महतो ने बताया कि टोटो की जांच में 62 लीटर 790 एमएल विदेशी शराब बरामद हुई। टोटो एवं शराब को जब्त कर लिया गया है। वहीं पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के दालकोला थानाक्षेत्र स्थित शिकारपुर मालकोट निवासी कालाचंद्र मंडल के पुत्र पवित्र म...