पूर्णिया, जुलाई 13 -- रूपौली, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के आझोकोपा गांव में रविवार की दोपहर बाद एक टोटो पर छह पैकेट चावल लादकर ले जा रहे चालक को शक के आधार पर ग्रामीणों ने रोककर पूछताछ की। ग्रामीणों को शक हुआ कि कालाबाजारी की नीयत से ही इस चावल को कहीं ले जाया जा रहा है। हल्ला होते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने चावल लदे टोटो को चालक सहित पुलिस के हवाले सौंप दिया। थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि एमओ को सूचना दे दी गई है। आवेदन मिलते ही विधि सम्मत करवाई की जाएगी। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मदन मोहन ने बताया कि जांच कर करवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...