साहिबगंज, सितम्बर 15 -- साहिबगंज। नगर परिषद साहिबगंज क्षेत्र में चलने वाले सभी टोटो व ऑटो का नप में निबंधन अनिवार्य है। इसके लिए चालकों से नप ने अपील की है कि वे नगर परिषद कार्यालय में दो स्टाम्प साइज फोटो ,ड्राइविंग लाइसेंस व आधार कार्ड की फोटो स्टेट कॉपी जमा कर नगर परिषद में निबंधन करवा लेंगे। टोटो चालकों को उनका यूनिफॉर्म पैंट-शर्ट ब्लू कलर का और ऑटो-ऑटो चालकों का यूनिफॉर्म खाकी है उसे ही पहनना होगा। जिन टोटो और ऑटो चालकों का नगर परिषद में निबंधन नहीं होगा उन वाहनों का 18 सितम्बर से परिचालन नहीं करने दिया जायेगा। इसबीच नगर प्रबंधक बिरेस कुमार ने बताया की पुलिस लाइन केंद्र में जिला प्रशासन की ओर से यूनिफॉर्म और पहचान पत्र धारक व निबंधित वाहन चालकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...