चाईबासा, नवम्बर 29 -- चाईबासा। टोटो थाना क्षेत्र के पुरना पानी हाट में एक पारा शिक्षक की पत्थर से कुचल कर हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पारा शिक्षक 40 वर्षीय मुकरू देवगम मुफस्सिल थाना अंतर्गत पुराना चाईबासा बारी पोखरिया गांव का रहने वाला था।वह टोटो के सुंडी सुरनिया गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पारा शिक्षक के रूप में पदस्थापित था। शुक्रवार को उसे भी नियुक्त पत्र मिलने वाला था।उसका भी शिक्षा विभाग में चयन हुआ था। जानकारी के अनुसार हर दिन की तरह वह शुक्रवार को भी अपना स्कूल सुंडी सुरनिया गया था। स्कूल से छुट्टी होने के बाद वह टोटो के पुरना पानी सप्ताहिक हाट गया था।इसके बाद वह शुक्रवार को रात में घर नहीं पहुंचा। शनिवार को सुबह टोटो के ग्रामीणों के द्वारा मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई। सूचना पाते ही परिजन घटनास्थल ...