गुमला, नवम्बर 25 -- गुमला। सदर थाना क्षेत्र के टोटो पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार सुबह लगभग आठ बजे एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में नवाडीह निवासी 12 वर्षीय सुंगाती कुमारी और कुल्ही बेहरा टोली निवासी 12 वर्षीय नीलेश उरांव गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को तत्काल सदर अस्पताल गुमला पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा उनका उपचार किया गया। बताया जाता है कि ऑटो गुमला की ओर आ रहा था। इसी दौरान नियंत्रण खोने से वह पलट गया और दोनों बच्चे हादसे का शिकार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...