गिरडीह, नवम्बर 23 -- डुमरी, प्रतिनिधि। निमियाघाट थाना क्षेत्र के इसरी बाजार के समीप शनिवार को एक टोटो अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें बैठे मधुबन निवासी अंकेश टुडू, महथैया विष्णुगढ़ निवासी रीना देवी घायल हो गई। रीना देवी का हाथ एवं पैर में फ्रेक्चर हो गया, वहीं रमेश टुडू को पैर फ्रेक्चर हो गया है। बताया जाता है की टोटो तेज गति से जा रहा था तभी पिछला चक्का फुटपाथ में चला गया और अनियंत्रित होकर पलट गया। लोगों की मदद से घायलों को रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को धनबाद रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...