लखीसराय, जुलाई 18 -- चानन, नि.सं.। मननपुर से भंडार गांव जा रहे टोटो सतपोखरा भंडार के निकट पलटी मार दी। टोटो पलटने से चालक सहित तीन महिला घायल हो गया। जिसका इलाज स्थानीय चिकित्सक द्वारा किया गया। यह महज संयोग था कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। जानकारी के मुताबिक टोटो चालक संग्रामपुर निवासी दिलखुश कुमार द्वारा अपने टोटो पर तीन महिला सवारी को बैठा कर भंडार गांव ले जा रहे थे, तभी गांव पहुंचने के पहल सतपोखरा के निकट टोटो पलटी मार दी। टोटो पलटने से उस पर बैठी भंडार निवासी क्रांति सिंह, गायत्री देवी एवं मंटू मंडल के साथ ही चालक दिलखुश कुमार चोटिल हो गया। सभी का इलाज स्थानीय चिकित्सक द्वारा किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...