साहिबगंज, मार्च 11 -- बरहेट। थाना क्षेत्र के रंगा सिमलढाब वाया सड़क पर सिमड़ा गांव के पास सोमवार को टोटो पलटने से दो लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार घायल कदमा गांव के उर्मिला ठाकुर (48) एवं उसकी तीन साल की पुत्री मौसमी है। दोनों घायल सिमड़ा गांव के अपने रिश्तेदार के टोटो से जमाल गांव से घर सिमड़ा की और आ रहा था। इसी दौरान सिमड़ा स्कूल के पास असंतुलित होकर टोटो पलट गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...