देवघर, दिसम्बर 23 -- सारवां। देवघर-सारठ मुख्य मार्ग पर ग्रामीण बैंक सारवां के निकट मंगलवार दोपहर टोटो पलट जाने से थाना अंतर्गत कानूडीह गांव निवासी तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सारवां थाना पुलिस एएसआई सुखराम नाग व स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारवां में किया गया। चिकित्सक के अनुसार घायल कानूडीह निवासी 48 वर्षीय प्रमोद साह पिता गिरधारी साह का बायां पैर टूट गया। वहीं टोटो सवार लालो देवी पति पिंकू साह सहित उनके दो बच्चे घायल हो गए। बताया कि कानूडीह निवासी टोटो से सारवां से अपना घर लौट रहे थे। टोटो के सामने अचानक कोई शराबी आ जाने से चालक द्वारा उसे बचाने के क्रम में टोटो पलट गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...