साहिबगंज, नवम्बर 29 -- बरहेट । थाना क्षेत्र के सिमलढाब व बोड़बांध के बीच टोटो पलटने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया । जानकारी के अनुसार बोड़बांध गांव के दुर्गा साह (22) बरहेट से शादी का सामान लेकर टोटो से बोडबांध जा रहा था । टोटो का संतुलन बिगड़ने से पलट गया । टोटो युवक के ऊपर दबने से चेहरा, छाती व शरीर के विभिन्न भाग में गंभीर जख्म हो गया है। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट लाया गया । डॉक्टर चंदन कुमार ने प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है। मारपीट मामले में एक को जेल बरहड़वा। मारपीट के मामले में अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि राकेश यादव उर्फ़ रक्षा यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

हिंदी हिन्...