धनबाद, फरवरी 7 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। तेतुलमारी थाना क्षेत्र के तेतुलमारी/राजगंज मुख्य मार्ग के बैजकारटांड़ बस्ती के समीप गुरूवार को टोटो के अचानक पलटने से उसमें सवार दो बच्चा सहित दो महिलाएं घायल हो ग‌ई। घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिये कतरास स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया। घायलों में रूखसाना खातून, शबनम व दो बच्चे शामिल है। सभी निचितपुर टाउनशीप निवासी बताया जाता है। सूचना पाकर पुलिस पहुंची लेकिन तब तक चालक फरार हो गया था। घायलों ने बताया कि वे लोग निचितपुर टाउनशीप से कतरास के एक नर्सिंग होम में भर्ती एक परिजन को देखने के लिए जा रहे थे। टोटो बैजकारटांड़ बस्ती के समीप पहुंची तो एक हाइवा ने चकमा दे दिया, जिससे टोटो पलट गया। टोटो के पलटने के बाद चालक कूद कर भाग निकला। शोर शराबा सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे और उन लोगों को बचाया।...