भागलपुर, अगस्त 7 -- परबत्ता I एक प्रतिनिधि। प्रखंड के अनुवानी-महेशखूंट मुख्य सड़क स्थित मोजाहिदा के पास टोटो के पलटने से उस पर सबार एक युवक गंभीर रूप से गुरुवार को घायल हो गयाI घायल युवक सिराजपुर गांव निवासी 25 वर्षीय विकाश कुमार बताया जा रहा है I घायल का प्राथमिक उपचार सीएचसी में किया गया I बताया जाता है की विकास परबत्ता से टोटो पर सवार होकर अगुवानी-महेशखूंट सड़क से अपना गांव सिराजपुर जा रहा था I इसी बीच मोजाहिदा गांव के आगे टोटी पलट गयी I इधर डॉ कुमार आशुतोष ने बताया की प्राथमिक उचार बाद घायल की स्थिति गंभीर देख उसे सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया गया I

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...