गोड्डा, मार्च 4 -- गोड्डा। गोड्डा जिला के नगर थाना क्षेत्र के सरोतिया गांव के समीप टोटो के पलट जाने से एक युवक की मौत हो गई । मृतक युवक का नाम सुशील कुमार था जिसकी उम्र महज 19 वर्ष थी। बताया जा रहा है की युवक एक टोटो पर सवार होकर अपने गांव बेलारी से सरोतिया की ओर टोटो से जा रहा था , इसी बीच अचानक टोटो अनियंत्रित होकर पलट गई , जिसमें युवक बुरी तरह घायल हो गया । स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक का आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया , जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । घटना की सूचना के बाद मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंच गए , जहां मृतक युवक के परिवार के लोग रोने बिलखने लगे । अस्पताल प्रबंधन द्वारा घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी गई और मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले को लेकर परिजन से पूछताछ की और शव का पंचनामा तैयार कर पोस्ट...