साहिबगंज, दिसम्बर 21 -- जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के लोहंडा प्रेम नगर के पास टोटो पलटने से तीन महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों की मदद से तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। घायलों की पहचान हिरणपुर थाना क्षेत्र के फूलमुनि टुडू (18) ,बरहेट थाना क्षेत्र के हाथीगढ़ बथान की संगीता बास्की( 34) एवं बरहेट थाना क्षेत्र के बाबूपुर की चिता मुर्मू (18) हैं। घायल फुलमुनि टुडू ने बताया कि हम लोग साहिबगंज में रहकर पढ़ाई करते हैं। रविवार को भी बाजार जाने के लिए हम लोग टोटो से जा रहे थे तभी प्रेम नगर के समीप अचानक टोटो पलट गया और हमलोग गिर गए और हम तीनों गंभीर रूप से घायल हो गया। पति की पिटाई से पत्नी घायल,थाने में की शिकायत साहिबगंज । महिला थाना में रविवार को गुड़िया नामक एक महिला ने अपने पति पर कथित रूप से मारपीट कर घर से निकालने का एक केस द...