मुंगेर, मई 30 -- मुंगेर, निज संवाददाता । कासिम बाजार थानान्तर्गत बिन्दवाड़ा में संचालित एक शोरूम में गुरुवार की सुबह बैट्री लदा टोटो अनियंत्रित होकर शोरूम के दीवार से जा टकराया। इस दुर्घटना में टोटो चालक सह शोरूम का कर्मी सदर प्रखंड क्षेत्र के कटरिया नया गांव निवासी 32 वर्षीय संतोष कुमार पासवान गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका सिर फट गया, जबकि सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट लगी। जिसे सहकर्मियो द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के बाद सहकर्मी उसे अपने साथ ले गए। इलाज के दौरान घायल ने बताया कि बैट्री लदा टोटो लेकर वह शोरूम से निकल रहा था, इसी दौरान टोटो अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...