गुमला, दिसम्बर 6 -- गुमला। सदर थाना क्षेत्र के टोटो चौक के पास शनिवार देर शाम दो बाइकों की सीधी भिड़ंत में टोटो निवासी 27 वर्षीय विकाश कुमार गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना करीब सात बजे हुई।स्थानीय लोगों की मदद से घायल विकाश को तत्काल सदर अस्पताल गुमला लाया गया। डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रांची रिम्स रेफर कर दिया।इस हादसे में नवाडीह निवासी दो नाबालिग बाइक सवार हल्की चोट आई हैं। घटना के बाद बाइक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार चालक की तलाश में जुटी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसा दोनों बाइकों की तेज रफ्तार और सड़क पर लापरवाही के कारण हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...