पूर्णिया, फरवरी 8 -- केनगर, एक संवाददाता। थानाक्षेत्र के बनभाग मिल्लिया कॉन्वेंट के समीप एनएच 107 पर परीक्षा देकर घर वापस लौट रही टोटा सवार छात्राओं एवं चालक से अपराधियों ने मारपीट कर तीन हजार सात सौ रुपए छीन लिए। अपराधियों की संख्या आधा दर्जन बतायी जा रही है। घटना गुरुवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे हुई। केनगर थाना के बिठनौली पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या दो अंतर्गत विषहरिया बनियांपट्टी गांव निवासी टोटो चालक अवधेश कुमार ने आधा दर्जन से अधिक अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध केनगर थाना में आवेदन दिया है। चालक ने बताया है कि पूर्णिया से पांच परीक्षार्थी बच्ची को टोटो पर बैठाकर केनगर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बनभाग मिल्लिया कॉन्वेंट के पास पहुंचते ही बीआर 11एके 6011 एवं बीआर 11 एके 4979 बाइक सवार आधा दर्जन से अधिक अपराधियों ने उसके टोटो को घेर कर...