देवघर, जनवरी 16 -- देवघर प्रतिनिधि नगर के नंदन पहाड़ के पास से एक टोटो चालक के साथ मारपीट कर रुपए छीन लिया गया है। सिंघवा निवासी भागीरथ पंडित ने घटना को लेकर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। दिए गए आवेदन में जिक्र है कि प्रतिदिन की तरह शहर में टोटो चलकर घर जा रहा था। उसी क्रम में नंदन पहाड़ के समीप दो युवकों ने शराब के नशे में टोटो रोक दिया। एक बदमाश ने मारपीट कर घायल कर दिया। वहीं दूसरा बदमाश पॉकेट में रखे 6 हजार रुपए निकालकर मौके से फरार हो गया। दोनों बदमाशों के चेहरे की पहचान हो गई है। पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...