पूर्णिया, नवम्बर 13 -- बगैर नंबर के टोटो को शराब के साथ चला रहा था चालक, नशे में धुत्त होने स पलटा था टोटो भवानीपुर, एक संवाददाता । भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों बगैर नम्बर के दर्जनों टोटो बेखौफ सड़को पर चल रहे हैं । इतना ही नहीं शराब के नशे में धुत्त टोटो चालक यात्रियों के जान से खुलेआम खिलवाड़ कर रहे हैं । बुधवार की दोपहर जिस टोटो के नीचे से दबने से स्कूली छात्रा संध्या कुमारी की दर्दनाक मौत हुई है उसका चालक अशोक रजक ना सिर्फ शराब के नशे में धुत्त था बल्कि वह अपने टोटो में पॉलीथिन में अवैध देशी शराब भी साथ लेकर चल रहा था । घटना के बाद मौके पर मौजूद दर्जनों ग्रामीणों ने टोटो से बरामद अवैध देशी शराब के साथ दुर्घटनाग्रस्त टोटो मौजूद पुलिस अधिकारी को सौपने का काम किया । वहीं मौके पर मौजूद अवर निरीक्षक विकास कुमार ने सभी आक्रोशित लोगों ...