भागलपुर, सितम्बर 13 -- थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह मंझली बांध के समीप अज्ञात तीन बदमाशों ने हथियार के बल पर एक टोटो चालक के साथ मारपीट करते हुए छिनतई करने की कोशिश की। इस मामले में गंभीर रुप से घायल टोटो चालक धीरज कुमार, के भाई हीरा कुमार ने बताया कि सुबह मेरा भाई टोटो लेकर चार बजे अपने घर अब्जूगंज से रेलवे स्टेशन कमाने गया था। तभी तीन अज्ञात लोग टोटो बुक कर शिवनंदनपुर जाने के लिए सवार हुए। शिवनंदपुर जाने पर कहा कि अब गनगनियां लेकर चलो, तभी गनगनियां जाने पर मंझली बांध लेकर चले गए। तीनों अज्ञात बदमाशों ने हथियार दिखाकर, मोबाइल, पैसा की छिनताई करते हुए जान मारने की नीयत से गले में गमछी लगाकर मारपीट की। गंभीर रुप से घायल कर धान खेत में फेंक दिए। तीनों अज्ञात बदमाश टोटो लेकर फरार हो गए। इसी दौरान दौड़ लगाने निकले युवक का ध्यान पड़ा। इसक...