चाईबासा, नवम्बर 4 -- चाईबासा, संवाददाता। सड़क सुरक्षा, परिवहन विभाग, झारखंड सरकार के निर्देशानुसार ओवरस्पीडिंग अवेयरनेस वीक के अंतर्गत सोमवार को गांधी मैदान चाईबासा में एक विशेष यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना और चालकों में सड़क सुरक्षा को लेकर जिम्मेदारी की भावना विकसित करना था। कार्यक्रम में सार्जेंट सह ट्रैफिक इंचार्ज संतोष कुमार, चाईबासा परिवहन विभाग के अधिकारी, रोड इंजीनियर अनलिब हुसैन, तथा अन्य विभागीय कर्मी उपस्थित थे। मौके पर करीब 70 से 80 टोटो चालकों ने भाग लिया। सभी चालकों को सड़क पर सुरक्षित संचालन के लिए दिशा-निर्देश दिए गए और उन्हें यह समझाया गया कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों का पालन नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा से जुड़ा एक सामाजिक दायित्व है। ट्रैफि...