गया, नवम्बर 4 -- आमस थाना क्षेत्र के अकौना मोड़ के पास मंगलवार अहले सुबह बड़ा हादसा टल गया। सवारों से भरे टोटो को बचाने के दौरान कोयला लदा ट्रक जीटी रोड पर पलट गया। तेज आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और ट्रक में फंसे चालक एजाज व खलासी दाऊद को सुरक्षित बाहर निकाला। दोनों को मामूली चोटें आईं। उन्होंने बताया कि वे धनबाद से पंजाब जा रहे थे, तभी अचानक सड़क पर टोटो आ गया। लोगों की जान बचाने के लिए चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दी, जिससे ट्रक पलट गया। एनएचएआई कर्मियों ने क्रेन की मदद से ट्रक हटाकर यातायात बहाल कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...