भागलपुर, जुलाई 1 -- भागलपुर। बड़ी पोस्ट ऑफिस चौक के समीप चलते टोटो के पलटने के कारण उसपर सवार चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायल यात्रियों को सदर अस्पताल भेजा गया। सुबह 11:30 बजे शहीद भगत सिंह चौक की तरफ से टोटो तेज गति से कचहरी चौक की तरफ जा रहा था। एक कार से चकमा खाने के बाद टोटो पलट गया। टोटो पर दो महिला एक 12 वर्षीय बच्ची और एक 50 साल का व्यक्ति सवार था। महिला के सिर में चोट आने के कारण सिर से खून निकलने लगा लगा था। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायल को सदर अस्पताल भेज दिया गया। इस मामले को लेकर घायल सोनी देवी ने बताया कि पिता का तबीयत खराब होने के कारण उन्हें तिलकामांझी चौक स्थित एक निजी अस्पताल में ले जा रहे थे तभी टोटो पलट गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...