साहिबगंज, नवम्बर 10 -- राजमहल, प्रतिनिधि। तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के बभनगामा मोड़ के पास रविवार को टोटो व बाइक की टक्कर में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार राजमहल थाना क्षेत्र के खुटहरी के कैलाश यादव के पुत्र आदित्य यादव (25) बाइक से किसी काम से तीनपहाड़ की ओर जा रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार टोटो चालक में बाइक चालक को धक्का मार दिया। इससे बाइक चालक सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गया। परिजनों एवं राहगीरों की मदद से इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया। हादसे के बाद टोटो चालक मौके से भागने में सफल रहा। संबंधित पुलिस छानबीन में जुटी थी। दूसरी ओर राजमहल थाना क्षेत्र के काजीगांव के पास मुख्य सड़क पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक चालक सहित दो लोग घायल हो गया। जानकारी के अनुसार काजीगांव के लाल हेम्ब्रम (...