कटिहार, जनवरी 28 -- कटिहार, एक संवाददाता मद्य निषेध विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बलरामपुर थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी के एक नए तरीके का खुलासा किया है। उफरैल के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक टोटो से सीट के नीचे बनाए गए तहखाने से 75 लीटर बीयर जब्त की गई। इस मामले में मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि टोटो की तलाशी के दौरान सीट के नीचे बने गुप्त तहखाने में छिपाकर रखी गई 150 बोतल बीयर (500 एमएल) बरामद हुई। कुल मात्रा 75 लीटर बताई गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मोहम्मद नवाब तथा आनन कुमार शर्मा के रूप में की गई है। दोनों अभियुक्त पूर्णिया जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वाहन चेकिंग के क्रम में एक अन्य ऑटो को संदेह के आधार पर रोका गया। ज...