भागलपुर, जुलाई 29 -- भागलपुर। बरारी थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी के समीप हाइवे से नीचे उतरने के क्रम में टोटो पलट गया। जिस पर सवार दो महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों घायल महिला को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। इस मामले को लेकर पीड़ित महिला नन्हीं देवी और ललिता देवी ने बताया कि वे नवगछिया से टोटो रिजर्व कर मुंडन समारोह में शामिल होने के लिए बड़ी खंजरपुर आ रही थी। विक्रमशिला सेतु के समीप हाउसिंग कॉलोनी की तरफ टोटो उतारने के क्रम में पटल गया। जिसमें घायल हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...