पूर्णिया, अक्टूबर 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।तेज रफ्तार टोटो की ठोकर से फुटकर दुकानदार की मौत हो गई। मृतक की पहचान सदर थाना के खुश्कीबाग निवासी मो गुलजार (उम्र 27) के रूप में हुई है। घटना कटिहार मोड़ के पास घटी। बताया जा रहा है कि युवक हर रोज की तरह ठेला पर सब्जी एवं फल लेकर शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे को बेचने जा रहा था। इसी वक्त पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार टोटो ने उसे ठोकर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। चालक टोटो लेकर भाग निकला। स्थानीय लोग उसे आनन- फानन में जीएमसीएच लाए, जहां इलाज के क्रम में देर रात उसने दम तोड़ दिया। युवक की मौत की बाद परिवारजनों में कोहराम मचा हुआ है। कटिहार मोड़ टीओपी प्रभारी पंकज प्रताप ने बताया कि घायल युवक की देर रात मौत होने की वजह से शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

हिंदी हिन्दु...