खगडि़या, नवम्बर 25 -- परबत्ता। एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के अगुवानी महेशखूंट मुख्य सड़क स्थित श्रीरामपुर ठुठी गांव के पास टोटो की ठोकर से एक ही परिवार के पिता व पुत्र सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों में खीराडीह गांव निवासी अनिल साह व उसकी दो पुत्री शामिल हैं। सभी लोग मंगलवार की शाम परबत्ता बाजार से अपना कामकाज निपटाकार घर लौट रहे थे। इसी बीच श्रीरामपुर ठुठी मोड़ के पास टोटो ने ठोकर मार दी। जिससे अनिल साह बुरी तरह घायल हो गया। वही मौक़े पर उसके साथ चल रहीं दोनों पुत्री को भी चोटंे लगी। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से को इलाज के लिये सीएचसी लाया गया। इधर डॉ राजीव कुमार ने बताया कि प्राथमिक उचार बाद तीनो घायलों कि सदर अस्पताल खगड़िया रेफर कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...