कोडरमा, मई 1 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। तिलैया थानान्तर्गत अड्डी बंगला निवासी दशरथ सिंह(पिता स्व. बंशी सिंह) ने तिलैया थाना में आवेदन देकर अपने टोटो जेएच02बीबी-9083 चोरी होने की बात कही है। आवेदन में उसने कहा है कि मंगलवार की शाम वे अपने टोटो को रामेश्वर होटल के पीछे खड़ा करके रामेश्वर होटल के पीछे ग्राउंड में शादी के लिए लाईट का काम कर रहा था। जब वे रात 10 बजे काम से अपने टोटो के पास गया तो, वहां से उनका टोटो गायब मिला। होटल के कैमरे में चेक करने पर उनका टोटो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा होटल के पास से सुभाष चौक की ओर ले जाते हुए देखा गया। उन्होंने थाना प्रभारी से उनके टोटो की खोजबीन की गुहार लगायी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...