गाजीपुर, जुलाई 24 -- भांवरकोल, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र की ग्राम पंचायत वीरपुर के बटवरिया में टोटो वाहन से पांच वर्षीय बच्ची को धक्का लग गया। इससे नाराज ग्रामीणों ने टोटो चालक शेरपुर खुर्द निवासी टनमन हाशमी तथा टोटो में बैठे उसके साथी सूरज राम को पीटकर चोटिल कर दिया। गंभीर रूप से चोटिल टनमन हाशमी को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। सूरज को हल्की चोट आने के कारण स्थानीय स्तर पर ही उपचार कराया गया। टनमन हाशमी अपने गांव के ही एक अन्य युवक सूरज राम के साथ टोटो से वीरपुर नहर पार बटवरिया के रास्ते किसी कार्य से पलिया बुजुर्ग जा रहा था। जैसे ही वह नहर के उसपार बटवरिया के निकट पहुंचा कि अचानक दीनानाथ राजभर की पांच वर्षीय पुत्री परिधि आ गई जिससे चोट लग गई। बच्ची के चोटिल होने से गुस्साए ग्रामीणों ने लाठी डंडे व लात घुसों से म...