चतरा, मई 5 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज डोभी मुख्य मार्ग स्थित सोहाद मोड के समीप सोमवार को घटे सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। दुर्घटना एक मोटरसाइकिल और टोटो में टक्कर हो जाने के कारण घटा। जिसमें टोटो पर बैठे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए घायल व्यक्ति शेरघाटी थाना क्षेत्र के चिलीम के 60 वर्षीय रामा महतो है। ग्रामीणों के सहयोग से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हंटरगंज में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घायल व्यक्ति ने बताया की अपनी पुत्री की शादी का कार्ड बाटने टोटो से हंटरगंज आया था। इसी दौरान सोहाद मोड़ के समीप टोटो में मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दिया और दुर्घटना घटा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...