शाहजहांपुर, अप्रैल 23 -- ररूआ निवासी राकेश कुमार वर्मा ने जिला अधिकारी से फोन पर शिकायत करते हुए बताया कि हर घर जल हर घर नल योजना के तहत कनेक्शन करवाया था, लेकिन जल जीवन मिशन के ठेकेदार ने कनेक्शन में लगा नीला पाईप व जीआई पाइप यह कहकर काट ले गए कि, तुम्हारा टोटी लगाएंगे तब फिट कर देंगे। लेकिन छह माह बीत जाने के बाद आज तक जल जीवन मिशन के कर्मचारियों ने टोटी लगवाना उचित नहीं समझा, जिससे पानी रोड पर बह रहा है। आए दिन राह चलते लोगों को निकालने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। राकेश कुमार ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत टोटी ना लगने से रोड पर पानी बहने की वजह से सरकारी रोडवेज निकलती है, कई बार पलटते बच्ची, बंडा से ररूआ कुआं डांडा मोड पर कोई बड़ा हादसा होने का डर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...