अलीगढ़, नवम्बर 27 -- अलीगढ़। फायर ब्रिगेड कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया, जब पानी की टोटियों और पाइप लाइन में अचानक करंट उतर आया। नहाने और पानी भर रहे लोगों को तेज झटका लगा, जिससे कुछ लोग गिर पड़े। लोगों ने बताया कि घरों में लगे प्लग प्वाइंट तक दोनों फेज में करंट दौड़ रहा था। सूचना मिलते ही बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अर्थ लाइन में आई खराबी को ठीक कराया। करीब एक घंटे तक कॉलोनी के लोग दहशत में रहे। किसी ने भी पानी की टोटी छूने की हिम्मत नहीं की। लोगों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में लंबे समय से अर्थिंग की समस्या बनी हुई है, लेकिन शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया गया। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल लाइन को सुरक्षित कर दिया गया है। आगे ऐसी स्थिति न बने इसके लिए अतिरिक्त जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...