गुमला, मई 13 -- घाघरा। घाघरा थाना क्षेत्र के टोटाम्बी गांव में लगभग 60 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस ने सोमवार को बरामद किया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद एसआई उपेंद्र पाठक पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया। घंटो तक मृतक की पहचान नही हो सकी है। वहीं अपराहन में मृतक की पहचान जिला मुख्यालय के कुम्हार मोड़ निवासी जगदीश प्रजापति के रूप में की गई। पहचान के बाद शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...