मऊ, अगस्त 13 -- पूराघाट। कोपागंज थाना क्षेत्र के नौशेमर बारह दुअरिया स्थित प्राचीन शिव मंदिर के पास टौंस नदी में मंगलवार की सुबह अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सुबह लगभग आठ बजे मंदिर में दर्शन को पहुंचे श्रद्धालुओं ने नदी में शव देखकर पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही एसआई भास्कर राय हमराहियों संग मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। पानी में कई दिनों से पड़े होने के कारण शव पूरी तरह सड़ चुका था और उससे तेज दुर्गंध आ रही थी, जिससे बाहर निकालने में दिक्कत हुई। पुलिस ने आस-पास के लोगों से मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। शव की जांच के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...