गंगापार, मई 21 -- टोंस नदी में बच्चों के डूबने का सिलसिला रुक नहीं रहा है। कौंधियारा थाना क्षेत्र के बेनीपुर डीह के पास टोंस नदी में बुधवार की सुबह स्नान करने के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि 10 वर्षीय अंकित निषाद पुत्र संजय निषाद व अंश निषाद पुत्र राजकुमार निषाद दोनों ही गांव के पास नदी में बने कच्चे घाट पर नहा रहे थे। खेलते खेलते दोनों का पैर फिसल गया और गहरे पानी में डूबने लगे। सूचना पर परिजन एवं ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच कर नदी में बालक की खोजबीन करने लगे और एक घंटे बाद उसका शव बाहर निकाला गया, जिसके बाद परिजन दहाड़ मारकर रोने पीटने लगे। आनन फानन में दोनों को ही नजदीक के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने अंकित को मृत घोषित कर दिया। इधर, इस घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर शव ...