गंगापार, जून 14 -- थाना क्षेत्र के सोढिया गांव के टोंस नदी पटपर में शुक्रवार की शाम को डूबे एक युवक का शव शनिवार की सुबह बरामद कर लिया गया। कौंधियारा पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को नदी के बाहर निकाला। गोताखोरों की मदद से शनिवार की सुबह पांच बजे से ही कौंधियारा पुलिस शव को ढूढ़ने में जूट गयी। गोताखोर ने पानी की सतह में जाकर आकाश का शव बाहर निकाला। इसके पूर्व घटना वाली रात मृतक के पिता शव के इंतजार में रातभर टकटकी लगाए बैठे रहे। सुबह लगभग छह बजे आकाश गुप्ता का शव गोताखोरों ने ढूंढ निकाला। शव बाहर निकलते ही पिता रामसूरत गुप्ता बेहोश हो गिर पड़े। इसके पूर्व घटनास्थल पर रात दस बजे तक उपनिरीक्षक कौंधियारा अभय यादव व रिशुकान्त पुलिस बल के साथ डटे रहे। शव मिलने के बाद कौंधियारा पुलिस ने शव का पंचनामा करा पोस्टमार्टम के लिए एसआरएन अस्पता...