गाजीपुर, अगस्त 30 -- सिधागरघाट, हिंदुस्तान संवाद। कासिमाबाद रसड़ा मार्ग पर टौंस नदी पुल पर शुक्रवार की दोपहर एक अधेड़ ने नदी में छलांग लगाकर जान दे दी। राहगीरों ने जब पुल पर चप्पल और पाकेट डायरी पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नोनहरा थाना क्षेत्र के डीहवा गांव निवासी 52 वर्षीय हवलदार राम पुत्र स्वामीनाथ राम गुरुवार को घर से बलिया जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सिलहटा स्थित अपने ससुराल गए थे। दोपहर पुल पर घूमते हुए देखे गए। लोगों ने बताया कि सड़क पर चप्पल और पाकेट डायरी पड़ी मिली तो आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस को सूचना दी। गाजीपुर और बलिया जिले का बॉर्डर होने के नाते सूचना पर कासिमाबाद तथा रसड़ा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। गोताखोरों के माध...