गंगापार, मई 14 -- नारीबारी, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस चौकी नारीबारी बाजार निवासी नारेंद्र केसरवानी उर्फ पप्पू का 16 वर्षीया इकलौता बेटा शिवा की थाना खीरी स्थित कौदी टोंस नदी पुल के पास नदी में तैरता शव मिला। जानकारी पर रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजनों का कहना है कि रोज की तरह शिवा मंगलवार को सुबह जिम करने के लिए घर से निकला, जब दोपहर तक घर नहीं आया तो पिता मोबाइल लगाना शुरू किया लेकिन फोन नहीं लगना आशंका होने लगी। आसपास खोज किया लेकिन कहीं पता नहीं चला। बुधवार को सुबह जानकारी मिली की कौंदी पार पुल के पास नदी में एक शव दिख रहा है। पिता सहित आसपास के लोग पहुंचकर देखा तो होश उड़ गए। शव शिवा का ही था। जेब में मोबाइल भी मिला। जानकारी होने पर थाना खीरी और नारीबारी पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल थाना खीरी सीमा में होने के चलते खीरी पु...