विकासनगर, सितम्बर 17 -- विकासनगर, संवाददाता। बारिश के चलते टोंस नदी का जल स्तर बढ़ गया है। बुधवार को टोंस का जल स्तर 644.50 मीटर पर पहुंच गया जो चेतावनी के निशान से 90 सेमी अधिक है। जल स्तर बढ़ने से प्रशासन सतर्क हो गया। हालांकि प्रशासन का दावा है कि अभी कोई खतरा नहीं है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। बावजूद इसके तटवर्ती क्षेत्रों के लोगों को टोंस की लहरें डरा रही हैं। बीते तीन दिनों से लगातार टोंस के जल स्तर में वृद्धि दर्ज की जा रही है। हालांकि अभी तक जल स्तर ने खतरे के निशान को पार नहीं किया है, लेकिन चेतावनी स्तर को पार करते हुए तटवर्ती बस्तियों से टकरा रही लहरें लोगों में दहशत पैदा कर रही हैं। ऊपरी कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही बारिश के कारण जल स्तर में वृद्धि दर्ज की जा रही है। टोंस की सहायत रूपीन, सुपीन और पावर नदियों के ...