चाईबासा, जनवरी 29 -- चाईबासा। टाटा स्टील फाउंडेशन मानसी प्रोजेक्ट के सौजन्य से टोंटो प्रखंड में संवाद स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रखंड की सहिया, आंगनबाड़ी सेविका व मानसी मित्रों के साथ संवाद किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों द्वारा दीप जलर किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड के विकास पदाधिकारी ललित भगत, स्वस्थ प्रभारी बलराम मांझी, उपाधीक्षक शिवचरण हांसदा, टोंटो प्रखंड के जिप सदस्य राज तुबिद, प्रखंड के अंचल अधिकारी टाटा स्टील फाउंडेशन हेड मानसी प्रोजेक्ट के अमित कुमार, मानसी प्रोग्राम प्रबंधक विशाल चंद्र तथा जिला समन्वयक बेस बूढ़ीउली उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...