चाईबासा, मार्च 20 -- चाईबासा, संवाददाता। टोंटो थाना अंतर्गत पालीसाईं गांव निवासी 45 वर्षीय बिरसा सवैया की मारपीट में जख्मी होने के बाद घर पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गुरुवार को बिरसा संवैया और बहू शंकरी लागुरी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। शंकरी ने घटना की सूचना मायके वालों को दी। इसके बाद मायके गंजरा गांव से बामिया इशा रात में 15 से 20 लोगों को लेकर आ गया। सभी ने गाली गलौज देते हुए बिरसा की जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे किसी अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया। घर पर ही उपचार किया जा रहा था। मंगलवार को उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिली तो टोरंटो थाना पुलिस घटना स्थल पर जाकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल लाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...