गौरीगंज, नवम्बर 16 -- अमेठी। जलनिगम विभाग की लापरवाही से पानी की बर्बादी हो रही है। जल जीवन मिशन के तहत गांवों में घर-घर टोंटी से पानी पहुंचाया जा रहा है। जिसके तहत पाइपलाइन बिछाकर लोगों के घर के पास नल लगाया जा रहा है। लेकिन जिम्मेदारों द्वारा इन नलों में टोंटियां नहीं लगाई गई हैं। मुंशीगंज के सरायखेमा गांव में दर्जनों घरों पर लगे नल में टोंटी न लगाए जाने से पानी लगातार बहता रहता है, जिससे जहां पानी की बर्बादी हो रही है वहीं रास्ते पर भी पानी भर जाता है। ग्रामीणों ने नल में टोंटी लगवाए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...