दुमका, अप्रैल 7 -- दुमका । टोंगरा थाना क्षेत्र के मुड़जोड़ा गांव में रविवार को 45 वर्षीय शिवधन सोरेन ने घर से थोड़ी दूर पेड़ में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। मरने वाले की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। घरवालों ने बताया कि शिवधन सोरेन मजदूरी कर पत्नी व एक बेटी का भरण पोषण किया करता था। कुछ दिन से उसकी मानसिक स्थिति खराब हो गई थी। उसने कामकाज बंद कर दिया था। सुबह बिना बताए घर से निकल गया। काफी दूर तक वापस नहीं आने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इसी क्रम में पेड़ से झूलता हुआ उसका शव मिला। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके परिजनों को सुपुर्...