सोनभद्र, जुलाई 18 -- सिंगरौली, हिन्दुस्तान संवाद। जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के खेखड़ा में शुक्रवार की सुबह एक प्रेमी युगल का शव बिजली टावर से लटकता मिला। शव देखकर हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार युवक और युवती दोनों एक ही गांव के हैं। दोनों का एक दूसरे से काफी दिनों से संबध था। इसी बीच युवक की कुछ माह पूर्व परिवार के लोगों ने शादी कर दी। इससे क्षुब्ध होकर दोनों ने शुक्रवार की सुबह बिजली टावर में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। बरगवां थाने के निरीक्षक राकेश साहू ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा है। दोनों एक ही गांव के बताए गए हैं और काफी दिनों से एक दूसरे से दोनों का संबंध था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।...