देहरादून, सितम्बर 19 -- देहरादून। डालनवाला थाना क्षेत्र स्थित दो मोबाइल टॉवरों के केबल चोरी करने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं। इंस्पेक्टर डालनवाला मनोज कुमार मैनवाल ने बताया कि नरेश सिंह ने केस दर्ज कराया कि उनकी निजी कंपनी के लगे दो टॉवर से केबिल और कुछ अन्य सामान चोरी किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि बलबीर रोड स्थित रैन बसेरे के पास से साजिद अहमद उम्र 32 निवासी चूना भट्टा रायपुर और कासिफ उम्र 23 वर्ष निवासी झालू चौधरियान मोहल्ला, जिला बिजनौर हाल निवासी ब्रह्मणवाला, पटेलनगर को गिरफ्तार किया गया। दोनों से चोरी किया केबिल और अन्य सामान मिला। पुलिस के मुताबिक दोनों नशे के आदी है। नशे की पूर्ति के लिए उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...