चक्रधरपुर, दिसम्बर 3 -- मनोहरपुर, संवाददाता। मंगलवार सुबह मनोहरपुर थाना क्षेत्र के पोसैता रेलवे स्टेशन पर एक संचार कंपनी का काम कर रहे वेंडर कंपनी एसआर प्रोजक्ट के कर्मी तारक मैती (48) की टावर में काम करने के दौरान अचानक हो गई। सम्भावना व्यक्त की जा रही है की ठंड और हार्ट अटैक से तारक की मौत हुई होंगी। वह कोलकाता के संतोषपुर इलाके का रहनेवाला था। मामले में पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। इस लेकर मृतक के साथी महादेव माली ने बताया कि वे लोग एसआर प्रोजेक्ट नामक एक वेंडर कंपनी में काम करते हैं। मंगलवार की सुबह वे दोनों एक स्कूटी किराए पर लेकर पोसैता स्टेशन में बीएसएनएल टावर में पैनल लगाने का काम कर रहे थे। इसी दौरान तारक की तबियत बिगड़ने लगी और शरीर अकड़ने लगा। बाद में उसे इलाज के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां ड्यूटी में ...